Rajasthan में अनजान बीमारी से 7 बच्चों की मौत, 4 संक्रमित, मचा हड़कंप
PRATIK KUMAR
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में अज्ञात बीमारी के बाद 7 बच्चों की मौत के मामले में हड़कंप मच गया है. हालांकि चिकित्सा विभाग स्थिति कंट्रोल करने का दावा कर रहा है. लेकिन अभी तक बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बीमारी का पता लगाने के लिए चिकित्सकों की टीम लगातार जांच कर रही है. अब तक करीब 300 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक बीमारी का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि बीते दिनों स्वरूपगंज के फूलाबाई खेड़ा गांव मैं अज्ञात बीमारी से 7 बच्चों की मौत हो गई थी.
बच्चों की मौत की बीमारी का खुलासा नहीं हो पाया था. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच में लगी है. जानकारी के मुताबिक लिक्विड फूड भी बच्चों की मौत का कारण हो सकता है. लेकिन अभी पुष्टि नहीं होने के कारण संपूर्ण गांव में 300 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वर्तमान में 4 बच्चों को संक्रमण के लक्षण को देखते हुए चयनित किए गया है. इन बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल रिसर्च सेंटर में भेजा गया है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है.
टीमें कर रही सर्वे
बता दें कि जिस प्रकार पॉइजनिंग के कई किस्से राजस्थान में सुने हैं लेकिन उनके लक्षणों को चिन्हित करके ऐसे व्यापारियों पर लगान लगाने में चिकित्सा महकमा नाकाम साबित हो रहा है. सिरोही में हुई एसीबी की फूड इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद अब सवाल उठना लाजिमी है. क्योंकि बिना सैंपल के किस की जांच करें.
साथ ही लगातार संक्रमण फैलने का खतरा भी अभी बरकरार होने की आशंका जताई जा रही है. वर्तमान में सिरोही में जोधपुर डिवीजन और जयपुर डिवीजन की 7 टीमों ने फूलाबाई खेड़ा में जाकर घरों के सर्वे करके लोगों के सैंपल जुटाए हैं. लेकिन बीमारी का पता लगाने में अभी भी कोसों दूर हैं. जिससे ग्रामीणों में अभी भी अपने परिवार जनों को लेकर एक डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ी, फिर PhD होल्डर ने बनाया ऑर्गेनिक खाद, अब हर महीने कर रहे अच्छी कमाई
सिरोही में 7 बच्चों की मौत से पसरा मातम
बता दें कि राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूप गंज में 5 दिनों में 7 बच्चों ने दम तोड़ दिया. इनमें से 3 बच्चे एक ही घर के बताए जा रहे हैं. यहां बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं बीमारी के बारे में जानकारी ना मिल पाने के कारण यहां के लोग दहशत में हैं. वहीं 4 बच्चों में संक्रमण पाया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. चिकित्सा टीम जांच में जुटी है.
आपके शहर से (सिरोही)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sirohi news