Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ बोले- जनता का फैसला स्वीकार्य, मुझे जयचंदों ने हराया लेकिन मैं…
हाइलाइट्स
राठौड़ ने कहा – जयचंदों की कोई बिरादरी नहीं होती
इतिहास ने कभी भी जयचंद को माफ नहीं किया
चूरू: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा चुनाव में तारानगर सीट पर मिली हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार ठहराया है. राठौड़ चूरू जिले के तारानगर में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे. राठौड़ ने इशारों-इशारों में भीतरघात करने वाले पार्टी नेताओं पर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा- इस बार चुनाव में हार हुई है. जनता का फैसला स्वीकार्य है, लेकिन बहुत-से जयचंदों ने भी अपनी भूमिका निभाई. मुंह में राम बगल में छुरी लेकर भी कई लोग सत्ता के नजदीक आने की कोशिश कर रहे हैं. उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता आतुर हैं.
हार के कारणों पर राठौड़ ने कहा- मेरी खुद की कमजोरी हार का कारण रही. मैं ऐसी धरती पर चला गया, जिस धरती पर वोट की फसल काटनी थी. उसको समतल करने से पहले ही मैंने बुवाई कर दी. जिस प्रकार की खुदाई का काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की. हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी खुद की है.
सभा के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा – ‘किसी कारण से कोई कमी रह गई होगी, लेकिन हे जयचंदो, हे विभीषणो, इतनी मदद कर देना. आपने जो कुछ किया, वो वहीं रहना. हमारी इस पवित्र पार्टी और लोगों के पास आने की कोशिश मत करना.’
जयचंद धोखे का नाम है: राठौड़
राठौड़ ने कहा, ‘इतिहास ये कहता है कि जयचंदों की कोई बिरादरी नहीं होती. जयचंद की कोई जाति नहीं होती. जयचंद धोखे का नाम है, ये कहीं भी हो सकते हैं. लेकिन इतिहास ने कभी भी जयचंद को माफ नहीं किया. जिसने पार्टी को खंजर घोंपा है, उसे अपने आप सबक मिल जाएगा. ‘
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे दूर नहीं. हार के कई कारण हो सकते हैं, कई मायने हो सकते हैं, कई पैमाने हो सकते हैं लेकिन हार को हार मानकर बैठने वाला इंसान राजेंद्र राठौड़ नहीं. हार में कोई न कोई सच्चाई जरूर छुपी है जो मुझे सबक देकर जा रही है. उस सबक को सीखूंगा और पुन: आपकी सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाऊंगा’
.
Tags: Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajendra Rathod, Vasundhra Raje
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:56 IST