Rajasthan: रामप्रसाद खुदकुशी मामले में घिरे मंत्री महेश जोशी की सफाई, कहा-मैंने किसी को लात नहीं मारी
हाइलाइट्स
रामप्रसाद मीणा सुसाइड केस जयपुर
मंत्री महेश जोशी समेत 8 खिलाफ दर्ज है मामला
जोशी बोले एफआईआर दर्ज करवाना सबका अधिकार है
जयपुर. राजधानी जयपुर में चायवाले रामप्रसाद मीणा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ गया है. इस मामले में घिरे राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने सफाई दी है. जोशी का कहना कि मीणा का परिवार उनसे सिर्फ एक बार मिला था. उनको शिकायत लिखित में देने के लिए कहा था जो उन्होंने दी नहीं. जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ काम रोकने और दोनों पक्षों को सुनने के लिए कहा था. जोशी ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. सरकार जांच करवा ले.
जोशी ने कहा कि मैं न तो पुलिस जांच को दिशा देना चाहता हूं और न ही हस्तक्षेप करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे. मैंने किसी को लात नहीं मारी और न ही दुर्व्यवहार किया. बकौल जोशी मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी गलत काम की सिफारिश नहीं की है. पुलिस कहेगी तो 13 अप्रेल के सीसीटीवी फ़ुटेज उपलब्ध करवा दूंगा. जो वीडिओ वायरल हो रहे है वो तीन चार तरह के हैं. एफआईआर दर्ज करवाना सबका अधिकार है.
मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
उल्लेखनीय है कि जयपुर में युवक रामप्रसाद मीणा के सुसाइड मामले में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा इस तरह के कई केस सामने आए हैं कि पीड़ितों ने राजस्थान सरकार के विधायक और मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं. रामप्रसाद मीणा इसका जीता जागता उदाहरण है.
आपके शहर से (जयपुर)
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी संघर्ष करेगी
सुमेधानंद ने कहा कि रामप्रसाद मीणा के आरोप लगाने और आत्महत्या करने के बाद मुख्यमंत्री को मंत्री महेश जोशी को बर्खास्त कर देना चाहिए. मंत्री महेश जोशी को भी नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए तभी निष्पक्ष जांच हो सकेगी. उम्मीद करता हूं कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी. जिस व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है उसे न्याय दिलाने के लिए बीजेपी संघर्ष करेगी.
डोटासरा बोले- मामला सीएम के संज्ञान में है
वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा कि मामला सीएम अशोक अशोक गहलोत के संज्ञान में है. सीएम अगर नहीं चाहते तो एफआईआर भी नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दे रखे हैं कि हर पीड़ित की एफआईआर दर्ज की जाए. एक मंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है. मंत्री पर कार्रवाई के सवाल पर डोटासरा बोले अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो गिरफ्तारी भी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 13:51 IST