Rajasthan: सत्ता गंवाने के तीन महीने बाद अशोक गहलोत खाली करेंगे सीएम बंगला | Ashok Gehlot will occupy the Chief Minister’s residence

गहलोत करेंगे सीएम आवास खाली
दरअसल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अभी तक 8 सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में रह रहे है। गहलोत आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे सीपी जोशी को आवंटित बंगला नंबर 49 में शिफ्ट करेंगे। हालांकि सीपी जोशी इस बंगले को खाली कर चुके है।
देवनानी का बंगला खाचरियावास के पास
वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 48 नंबर और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी 385 नंबर बंगले को खाली नहीं किया है। 48 नंबर बंगला विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अलॉट किया गया है। वहीं, 385 नंबर बंगला मंत्री विजय सिंह चौधरी को आवंटित किया गया है।
उधर, किरोड़ी लाल को शिफ्टिंग का इंतजार
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना को भी 14 नंबर बंगले में शिफ्टिंग का इंतजार है। इस बंगले में पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी का परिवार रह रहा है। राजवी चुनाव हार चुके हैं और अब विधायक भी नहीं रहे।
तीन फरवरी थी आवास खाली करने की डेडलाइन
पूर्ववर्ती सरकार के नेताओं को बंगले खाली करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन फरवरी की डेडलाइन जारी की थी। नियमानुसार यदि दो माह में बंगला खाली नहीं करते तो संबंधित से हर दिन का दस हजार रुपए किराया वसूला जा सकता है।
यह भी पढ़े- हाईकोर्ट में पेश होंगे RSSB चैयरमेन…! इन भर्तियों को लेकर मांगी जानकारी