Rajasthan: 1 अप्रैल से नहीं जारी होगा लाइसेंस-आरसी स्मार्ट कार्ड, आ गई नई व्यवस्था, जानें डिटेल

जयपुर. राजस्थान परिवहन विभाग एक अप्रैल 2024 से लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड जारी नहीं करेगा. अब ये दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेज मोबाइल में ऑनलाइन फॉर्मेट में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, लाइसेंस-आरसी के 200 रुपये का शुल्क अब नहीं लगेगा. राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. अब आम लोगों को इसका फायदा यह होगा कि उन्हें पुराना डीएल और आरसी जमा नहीं कराना होगा. घर बैठे ही रिन्यूअल हो जाएगा.
ई-डीएल और ई-आरसी के प्रति जागरुकता को लेकर जयपुर आरटीओ प्रथम में बैठक हुई. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस कमिश्नरेट, ट्रैफिक पुलिस, वाहन डीलर्स एसोसिएशन और ई-मित्र संचालक प्रतिनिधि मौजूद रहे. विभाग ने ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-आरसी जारी करने के फायदों की जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस के लिए एन्फोर्समेंट गतिविधियों के दौरान ई-लाइसेंस और ई-आरसी को रीड करने सम्बंधी जानकारी दी गई. बैठक में जयपुर आरटीओ प्रथम राजेश चौहान और आरटीओ द्वितीय धर्मेंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया.
वॉटर पार्क के पास खेतों में बने गड्ढों से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, फिर जो मिला…
जयपुर प्रथम, RTO, राजेश चौहान ने बताया, ‘आम लोगों को घर बैठे लाइसेंस जैसी सुविधा मिले, इसलिए सरकार की ओर से ई-डीएल और ई-आरसी पर जोर दिया जा रहा है. अब लोगों को डीएल ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लोग मोबाइल, ई-मित्रा या ऑफिस से आवेदन कर सकेंगे. इससे समय, पैसे दोनों की बचत होगी और साथ ही आसानी से सुविधा मिल सकेगी.’
धमेन्द्र चौधरी, RTO, जयपुर द्वितीय ने बताया, ‘परिवहन विभाग की ओर से 7 फेसलेस सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. ये सेवाएं लोगों को घर बैठे दी जा रही हैं. इसमें डुप्लिकेट डीएल, आरसी, एड्रेस चेंज, वाहन ट्रांससर, आरसी रिन्यूअल, या हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना शामिल हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 18:54 IST