Rajasthan

Rajasthan 10th Board Result : सिरोही जिले में गरिमा त्रिवेदी ने किया टॉप, IAS बनकर देशसेवा करने का है लक्ष्य-Garima Trivedi tops in Sirohi district, aims to serve the country by becoming IAS

सिरोही : राजस्थान माध्यमिक​ शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम घोषित किया गया. इसमें सिरोही जिले के छोटे से गांव सांतपुर की एक बेटी ने कमाल कर दिया. जिले में टॉपर रहते हुए गरिमा त्रिवेदी ने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए. गरिमा त्रिवेदी के पिता मनीष त्रिवेदी पेशे से एकाउंटेंट है और माता संतोष त्रिवेदी गृहिणी है. करीब एक वर्ष पूर्व बाइक से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता एक वर्ष से बेड रेस्ट पर है. पूरे परिवार को पिता के जल्दी ठीक होने की आस के साथ उनकी देखभाल कर रहे थे. ऐसे में बेटी गरिमा ने दसवीं बोर्ड में टॉप करते हुए परिवार का नाम रोशन कर दिया.

Local-18 से विशेष बातचीत में गरिमा ने बताया कि वहीं सांतपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा होने से स्कूल व ट्यूशन के अलावा वह नियमित 1-2 घंटे पढ़ाई करती थीं. परीक्षा समय में वह 5-6 घंटे पढ़ाई कर रही थीं. भविष्य में वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.

गरिमा ने दसवीं की तैयारी करने वाले अन्य छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि जी जान लगाकर मेहनत करनी चाहिए. बोर्ड परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं हैं. बोर्ड परीक्षा आसान होती है, बस मेहनत करने की जरूरत है. गरिमा आगे साइंस में बारहवीं कर प्रशासनिक सेवा की तैयारी करना चाहती है. गरिमा की दादी ने बताया कि वह पढ़ाई में रूचि लेकर मन लगाकर रोजाना पढाई करती थीं. परिवार में किसी को उसे पढ़ाई करने के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ती थीं. गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया.

मैथ्स में 100 में से 100, हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 99 अंकटॉपर गरिमा त्रिवेदी ने कुल 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं. इसमें गणित विषय में 100 में से 100 अंक और हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल किए हैं। वहीं अंग्रेजी और संस्कृत में भी 100 में से 98 अंक हासिल किए हैं.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 23:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj