rajasthan 12th board exam today english paper student opinion

Last Updated:March 10, 2025, 12:56 IST
स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड के इंग्लिश के पेपर को काफी अच्छा और आसान बताया है और इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह पेपर उम्मीद से भी ज्यादा आसान था. बता दें कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान…और पढ़ेंX
12वीं बोर्ड परीक्षा एग्जाम
हाइलाइट्स
इंग्लिश का पेपर छात्रों को आसान लगा.छात्रों को 80-90% अंक आने की उम्मीद.भीलवाड़ा में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए.
भीलवाड़ा:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं का मिलाकर 50,681 स्टूडेंट्स की परीक्षा के लिए जिले में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के इंग्लिश के पेपर का 12वीं में 21,668 परीक्षार्थी परीक्षा बैठे हैं. लोकल 18 ने ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए स्टूडेंट्स से पेपर को लेकर खास बात की. इस दौरान स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड के इंग्लिश के पेपर को काफी अच्छा और आसान बताया है और इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह पेपर उम्मीद से भी ज्यादा आसान था. बता दें कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया है.
80 से 90% अंक लाने की उम्मीदभीलवाड़ा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग परीक्षा केंद्र पर 12वीं बोर्ड के इंग्लिश की परीक्षा देने के लिए आए स्टूडेंट ने बातचीत करते हुए कहा कि आज हमारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं क्लास का इंग्लिश का पेपर था. इंग्लिश का पेपर काफी आसान था. इंग्लिश के पेपर के लिए हमने जितनी मेहनत की थी, उसके हिसाब से बहुत आसान आया है. इंग्लिश के पेपर में कई ऐसे क्वेश्चन थे, जो हमने आसानी से उनके आंसर लिख दिए हैं. इंग्लिश के लेटर में जॉब लेटर एडवर्टाइजमेंट न्यूज़पेपर के बारे में जो सवाल आए थे, वो काफी आसान हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश के पेपर में हमारे 80 से 90% अंक जरूर आएंगे.
स्टूडेंट के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबरपरीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कंट्रोल रुम नंबर-01482-241226, 9509504646, 9414677928, 7014501374 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 12:56 IST
homecareer
12वीं बोर्ड के इंग्लिश का पेपर काफी आसान, सेंटर से बाहर निकले छात्रों में खुशी