Rajasthan 12th board maths paper student reaction

Last Updated:March 29, 2025, 14:31 IST
राजस्थान 12वीं बोर्ड एग्जाम में इस बार मैथ्स का पेपर काफी आसान लगा. पेपर ज्यादा लंबा नहीं था, ओवरऑल इस बार अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद है.छात्रों ने कहा कि एग्जाम की अच्छे से तैयारी की थी. इसलिए सारे सवाल आसान …और पढ़ेंX
12वीं बोर्ड में मैथ्स की परीक्षा को लेकर छात्रों ने दी प्रतिक्रिया
हाइलाइट्स
इस बार मैथ्स का पेपर आसान था.छात्रों ने पेपर को लेकर संतोष जताया.अच्छे अंक आने की उम्मीद जताई.
सिरोही:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को बारहवीं साइंस स्ट्रीम की मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई. लोकल 18 ने परीक्षा केंद्र से निकले छात्रों से पेपर को लेकर बातचीत की. जिले के आबूरोड के दरबार स्कूल में परीक्षा केंद्र पर बच्चे परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा के लेवल और पैटर्न को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए. छात्रों का कहना था कि इस बार मैथ्स का पेपर पिछले साल से ईजी था. इस सब्जेक्ट में अच्छे अंक आने की उम्मीद है.
परीक्षार्थी मुनमुन कुमारी ने लोकल 18 को बताया कि इस बार मैथ्स का पेपर काफी आसान लगा. पेपर ज्यादा लंबा नहीं था, ओवरऑल इस बार अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद है. मैने एग्जाम की अच्छे से तैयारी की थी. इसलिए सारे सवाल मुझे आसान लगे. छात्रा आरती कुमारी ने बताया कि पेपर अच्छा था. उन्होंने सारे सवाल अटेम्प्ट किए. इसमें अच्छे नम्बर आने की उम्मीद है.
75 तक स्कोरिंग की उम्मीदछात्र विक्रम मीणा ने Local 18 को बताया कि पेपर ओवरऑल ईजी था. कुछ सवाल का लेवल मीडियम से टफ था. पेपर के लेवल को देखते हुए स्कोरिंग 75 मार्क्स तक रहेगी. ट्रिग्नोमेट्री, बीजगणित समय कुछ सवाल लेंदी था, तो उसमें छात्रों को थोड़ा समय लग गया. गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें सही रणनीति और प्रेक्टिस से अच्छे मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं.
पेपर देकर आते ही छात्रों में नजर आई मुस्कुराहटपरीक्षा केंद्र से बाहर आ रहे छात्रों में पेपर के जमीजी लेवल को देखते हुए खुशी नजर आई. छात्र अपने मार्क्स और पेपर के सवालों को लेकर अन्य छात्रों से चर्चा करते दिखाई दिए. मैथ्स के एग्जाम का लेवल इस बार पिछले साल की तुलना में मीडियम रहा. परीक्षा को लेकर ज्यादातर बच्चों का फीडबैक इस बार अच्छा रहा है. छात्रों ने बताया कि प्रीवियस ईयर के पेपर से तैयारी करने का बहुत फायदा मिला है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 14:31 IST
homecareer
12वीं बोर्ड के मैथ्स के पेपर को लेकर छात्रों ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा