Rajasthan 53.5 percent schools Internet facility Delhi-Chandigarh all schools of are connected to internet | राजस्थान के 53.5 प्रतिशत स्कूलों में इंटरनेट सुविधा, दिल्ली-चंडीगढ़ के सभी स्कूल इंटरनेट से जुड़े

जयपुरPublished: Aug 10, 2023 10:51:59 am
Rajasthan Schools Internet Facility : एक आंकड़ें के अनुसार देश के 75 प्रतिशत स्कूलों में इंटरनेट सुविधा नहीं है। अगर राजस्थान की बात की जाए तो सूबे में 53.5 प्रतिशत स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।
Rajasthan Schools Internet Facility
Government School Internet Facility : इंटरनेट युग में देश दौड़ रहा है। पर यह जानकर आश्चर्य करेंगे कि आज भी 75 फीसद स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं। स्कूली बच्चों के लिए यह सुविधा बेहद जरूरी है। अगर प्रदेश स्तर पर बात करें तो एक बड़ी खुशखबर है कि, संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल इंटरनेट से जुड़ चुके हैं। और राजस्थान भी स्कूलों में इंटरनेट लगाने में तेजी से जुटा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के 53.5 फीसद स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। और बाकी में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह जानकार ताज्जुब करेंगे कि, बिहार, पुडुचेरी, मिजोरम के 5—6 फीसद स्कूलों तक ही इंटरनेट पहुंचा है।