Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में मानसून का तांडव! पानी-पानी हुई सड़कें, 4 जिलों में रेड तो 7 में ऑरेंज अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में तेज बरसात हुई. कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 1 से 6 इंच तक पानी बरसा. मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार और सोमवार राज्य में बारिश और भी ज्यादा तेज होने की आशंका जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रविवार को 4 जिलों में रेड, 7 जिलों में ऑरेंज और शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पाली, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में 3 इंच तक बरसात हुई. तेज बारिश से इन एरिया में कई कॉलोनियों और स्थानों पर पानी भर गया. तेज बरसात से कोटा संभाग में चंबल, कालीसिंध समेत अन्य नदियों पर बने बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया.
डेली डाटा रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 27.7 डिग्री, भीलवाड़ा 27.2 डिग्री, जयपुर में 32.1 डिग्री, सीकर में 33.2 डिग्री, कोटा में 29.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.4 डिग्री, बाड़मेर में 36.7 डिग्री, जैसलमेर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 30.5 डिग्री, बीकानेर में 38.0 डिग्री, चूरू में 37.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.3 डिग्री, नागौर में 30.9 डिग्री, डूंगरपुर में 30.5 में डिग्री, जालौर में 32.8 डिग्री, करौली में 34.6 डिग्री और दौसा में 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 20.8 डिग्री, भीलवाड़ा 25.0 डिग्री, जयपुर में 23.1 डिग्री, पिलानी में 25.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 24.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर में 28.6 डिग्री, जैसलमेर में 27.6 डिग्री, जोधपुर में 27.5 डिग्री, बीकानेर में 30.5 डिग्री, चूरू में 28.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.6 डिग्री, नागौर में 28.0 डिग्री, डूंगरपुर में 26.6 में डिग्री, जालौर में 27.8, सिरोही में 21.7 डिग्री, करौली में 24.8 डिग्री और दौसा में 24.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार,बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में रविवार और सोमवार को भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान में 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.



