Rajasthan
Rajasthan Aamjan Morcha submitted memorandum | राजस्थान आमजन मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल से मुलाकात कर महागठबंधन की ओर से ज्ञापन दिया है।
जयपुर। राजस्थान आमजन मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर महागठबंधन की ओर से ज्ञापन दिया है। मोर्चा संयोजक विजय कौशिक के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में प्रमुख रूप से राजस्थान में दोनों पार्टियों की ओर से सनातनियों पर निरंतर हो रहे प्रहार को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकार हो अपनी भूमिका सनातन के पक्ष में नहीं निभा रहे हैं। सरकार के शुरूआती दौर में शास्त्री नगर का प्रकरण जीवाणु कीटाणु और अन्य मुद्दे जैसे राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार, हत्याएं जैसी घटनाएं निरंतर बढ़ना इसमें शामिल है।