Dausa News : 26 साल बाद संतोष को मिली जीत, अब मिलने लगेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जानें क्या थी परेशानी
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. जिले की पंचायत समिति लालसोट के ग्राम श्यामपुरा खुुर्द की महिला संतोष कंवर करीब 26 साल पहले किसी बीमारी से ग्रस्त हो गई थी. जिसके चलते उनके दोनों हाथों की उंगलिया सिकुड़ गईं थी, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रहीं थी और पैरों ने भी काम करना बंद कर दिया था. इसके चलते उनका आधार कार्ड बनाना भी संभव नहीं हो पा रहा था. किसी भी योजना का लाभ मिलना भी असंभव था. लेकिन अब महिला को लाभ भी मिलने लगा है.
महिला ने लगाए सरकारी कार्यालयों में चक्कर
आपके शहर से (दौसा)
महिला संतोष कंवर आपने पति और पुत्र के साथ सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काटे, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई. कई सरकार बदल गई लेकिन जरूरी कागजात नहीं बन पाए. जिनमें आधार कार्ड, पेंशन कार्ड आदि इन्हें दिव्यांग पेंशन लेने के लिए इन दोनों दस्तावेजों की आवश्यकता थी.
लेकिन किसी ने इस महिला को कागज बनवाने की जहमत नहीं की और ना ही इस महिला की किसी ने सुनी.अब महिला की किस्मत बदली है और अब महिला की पेंशन भी चालू हो गई है.
कलेक्टर कमर चौधरी ने सुनी महिला की पीड़ा
गत दिनों संतोष कंवर और इनके पति जिला कलक्टर से मिल कर सहायता के लिये आग्रह किया था. जिला कलक्टर कमर चौधरी ने विकास अधिकारी लालसोट को निर्देश दिए कि पीडित महिला को न्याय दिलवाना हमारा दायित्व है. कई दिनों के प्रयास के बाद लालसोट के तत्तकालीन विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने व्यक्तिगत रूचि दिखाकर इनके आधार कार्ड और पेंशन कार्ड को बनवाने का कार्य पूर्ण करवाया.
विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने लोगों की मदद कर मानवता के प्रति संवेदनशील होने का परिचय दिया. सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर कमर चौधरी द्वारा स्वयं संतोष कंवर को पेंशन स्वीकृति का पत्र देकर पीडित महिला को लाभान्वित करवाने का कार्य किया.
महिला ने जिला कलेक्टर और विकास अधिकारी को दिया धन्यवाद
जिला कलक्टर ने खेद जताया कि इतने वर्ष उन्हें र्आथिक और शारीरिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा, लकिन अब आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिलता रहेगा. संतोष कंवर और उसके पति ने जिला कलक्टर और विकास अधिकारी लालसोट को धन्यवाद दिया. उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन में ऐसे अच्छे अधिकारियों की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 15:45 IST