Rajasthan Agricultural Loan Waiver Issue New Update on Kirodi Lal Meena gave a big statement | कृषि ऋण माफी मुद्दे पर नया अपडेट, किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान

किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के किसानों की कर्ज माफी पर एक बड़ा बयान दिया है। यह बयान क्या कहना चाहता है, समझने की कोशिश करें।
मैं लोगों की सेवा करूंगा – किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं, मुझे कृषि और ग्रामीण विकास विभाग भी आवंटित किया गया है। मुझे किसानों और गांव में रहने का मौका मिलेगा। मैं लोगों की सेवा करूंगा।
RAS मेंस की परीक्षा पर नया अपडेट, सीएम भजन लाल शर्मा से मिले किरोड़ी लाल मीणा, जानें क्या है मामला
मुंह पर उंगली रखकर बाहर निकले थे किरोड़ी लाल मीणा
चर्चा में था कि किरोड़ी लाल मीणा को गृह विभाग मिल सकता है। पर सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग अपने पास रख लिया। किरोड़ी लाल मीणा ने ही राजस्थान में ईडी की एंट्री करवाई थी। इसीलिए जयपुर में कल बैठक के बाद किरोड़ी लाल मीणा मुंह पर उंगली रखकर बाहर निकले थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया।
Video : किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कहा, मैडम संग जल्द खींचो फोटो, जानें पूरा माजरा
#WATCH | Rajasthan Minister Kirodi Lal Meena says, “…I have been allocated the agriculture and rural development departments too. I will get an opportunity to be among the farmers and in the village. I will serve the people.”
On the issue of farm loan waiver, he says, “That is… pic.twitter.com/nBTbaFemxJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024