Weather News: Yellow Alert For Storm In 33 Districts – Weather News : 33 जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट

तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
करौली सबसे अधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, 29 अप्रेल
प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि प्रदेश में करौली का दिन का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक रहा।
मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
30 अप्रेल से 2 अप्रेल तक पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 42.0 29.0
जयपुर 42.6 27.4
कोटा 43.4 27.6
डबोक 39.6 23.0
बाड़मेर 42.7 28.7
जैसलमेर 42.0 27.4
जोधपुर 42.5 26.4
बीकानेर 43.2 27.1
चूरू 44.6 25.7
श्रीगंगानगर 43.1 25.9
वनस्थली 44.2 18.0
अलवर 42.5 24.3