Rajasthan
Rajasthan ajmer dudu road-accident, tanker overturned on car | बस्ती में नहीं जले चूल्हे: हादसे में पत्नी, दोनों बेटे, बहू और पोती-पोता नहीं रहे, घटना को याद कर बार-बार बेहोश हो जाता है हनीफ
जयपुरPublished: May 06, 2023 06:12:10 pm
Dudu Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में दूदू के निकट गुरुवार को हुए भीषण हादसे में कस्बे के 7 लोगों की मौत होने के बाद दूसरे दिन भी कस्बे में गमगीन माहौल रहा। वहीं इस दौरान ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पीड़ित के घर उसे सांत्वना देने पहुंचे।
Dudu Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में दूदू के निकट गुरुवार को हुए भीषण हादसे में कस्बे के 7 लोगों की मौत होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी कस्बे में गमगीन माहौल रहा। वहीं इस दौरान ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पीड़ित के घर उसे सांत्वना देने पहुंचे।