Rajasthan Anta By Election Result 2025 : कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते, आधिकारिक घोषणा होना बाकी

Last Updated:November 14, 2025, 14:18 IST
Anta By Election Result 2025 : अंता का रण आखिरकार कांग्रेस ने जीत लिया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को करीब 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. राजस्थान में अभी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भजनलाल सरकार अंता के टेस्ट में फेल हो गई.
ख़बरें फटाफट
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया तीसरी बार अंता से विधायक बने हैं.
हिमांशु मित्तल.
बारां. राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. प्रमोद जैन भाया ने कुल 69462 वोट हासिल किए हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले हैं. कांग्रेस के भाया ने बीजेपी के मोरपाल के मुकाबले 15594 वोट ज्यादा हासिल किए हैं. यहां तीसरे नंबर पर मुकाबले को त्रिकाणीय बनाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा रहे हैं. मीणा को 53740 वोट मिले हैं.
प्रमोद जैन तीसरे बार अंता से विधायक चुने गए हैं. वे इससे पहले साल 2008 और 2018 में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीते थे. भाया ने अंता से यह पांचवा चुनाव लड़ा है. इनमें से तीन बार वे जीते हैं और दो बार हारे हैं. कांग्रेस के लिए यह जीत इसलिए ज्यादा मायने रखती है क्योंकि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी की सरकार में हुए इस उपचुनाव को कांग्रेस ने भजनलाल सरकार के लिए ‘टेस्ट’ करार देते हुए कहा कि वह इसमें फेल हो गई है.
कांग्रेस ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित किया थाअंता के उपचुनाव में कांग्रेस ने ही सबसे पहले प्रमोद जैन भाया को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. भाया पूर्व में अंता से दो बार चुनाव जीतने के बाद अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. प्रमोद जैन भाया का अंता इलाके में भारी दबदबा माना जाता है. यह इलाका बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी है. अंता बारां जिले में आता है. बारां और झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद हैं. वे यहां से लगातार पांचवीं बार सांसद बने हैं.
कांग्रेस के लिए यह जीत काफी मायने रखती हैउनसे पहले लगातार पांच बार इस क्षेत्र से राजे सांसद चुनी जाती रही है. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह जीत काफी मायने रखती है. अंता में हमेशा कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला होता रहा है. लेकिन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने इसे त्रिकोणीय बना दिया था. मीणा और बीजेपी प्रत्याशी ने लगभग बराबर वोट लिए हैं. अंता में बीजेपी की हार से अब भजनलाल सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 14:07 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव : कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते, आधिकारिक घोषणा होना बाकी



