Rajasthan Anta By Election Result 2025 Live : मुकाबला प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच हो रहा है, बीजेपी लगातार पिछड़ रही

Last Updated:November 14, 2025, 11:06 IST
Rajasthan Anta Upchunav Result 2025 Live : अंता विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की कांउटिंग में बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है. अंता में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा में जोरदार टक्कर …और पढ़ें
अंता में बीजेपी लगातार पिछड़ती जा रही है.
Anta By Election Result 2025 Live : अंता का अगला विधायक कौन होगा इसका कुछ ही देर में खुलासा हो जाएगा. अंता में हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. अंता में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर नहीं होकर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. निर्दलीय नरेश मीणा कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और बीजेपी के सुमन मोरपाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांउटिंग बढ़ने के साथ ही हो रहे बड़े उलटफेर को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस की धड़कनें बढ़ी हुई है. पढ़ें काउंटिंग से जुड़ा पल-पल का अपडेट.
Anta By Election Result 2025 Live : छठे राउंड में प्रमोद जैन भाया फिर आगे आएअंता उपचुनाव में अब टक्कर कांग्रेस और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच हो गई है. चौथे राउंड में पिछड़ने के बाद अब पांचवें और छठे राउंड में फिर से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे आ गए हैं. उन्होंने पांचवें से राउंड बनाई अपनी बढ़त को छठे राउंड तक जारी रखा है. छठे राउंड तक प्रमोद जैन को 23693 वोट मिल चुके हैं. वहीं निर्दलीय नरेश मीणा को 18644 और बीजेपी के सुमन मोरपाल को 15988 वोट मिले हैं.
Anta By Election Result 2025 Live : निर्दलीय नरेश मीणा ने बनाई बढ़तअंता उपचुनाव की हो रही मतगणना के चौथे राउंड में बड़ा उलटफेर हो गया है. निर्दलीय नरेश मीणा ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को पीछे छोड़ दिया है. नरेश मीणा ने चौथे राउंड में बढ़त बनाते हुए 14012 वोट हासिल कर लिए हैं. जबकि प्रमोद जैन भाया को इस राउंड तक 13860 वोट मिले हैं. बीजेपी के सुमन मोरवाल अभी तक 9605 वोट ही मिल पाए हैं.
Anta By Election Result 2025 Live : कांग्रेस ने बनाई बढ़त, बीजेपी पिछड़ीअंता उपचुनाव परिणामों में कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है. अब तक हुई दो राउंड की गिनती में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं. प्रमोद जैन भाया को अब 7567 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीणा हैं. उन्हें दूसरे राउंड तक 6953 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई है. उन्हें अब तक केवल 5266 वोट मिले हैं.
अंता उपचुनाव: प्रमोद जैन भाया, मोरपाल सुमन और नरेश मीणा के बीच कड़ा मुकाबलाअंता विधानसभा उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले के नतीजे आज आ रहे हैं, जहाँ कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बीच मुकाबला कड़ा देखने को मिल रहा है. सभी उम्मीदवारों ने पूरे दमखम से प्रचार किया था और जीत के दावे भी लगातार किए. कांग्रेस को भरोसा है कि क्षेत्र में विकास कार्य और भाया की पकड़ उन्हें जीत दिलाएगी, जबकि बीजेपी का कहना है कि इस बार जनता बीजेपी का उम्मीदवार ही वापस चाहती है. पार्टियों ने मतगणना से पहले अपने-अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दे दिए हैं ताकि परिणाम आते ही जश्न शुरू किया जा सके.
November 14, 202511:06 IST
Anta By Election Result 2025 Live : नवें राउंड तक भाया की बढ़त बरकरार
कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया नौवें राउंड तक अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. भाया की बढ़त जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बीजेपी पिछड़ती जा रही है. नौंवे राउंड तक भाया को 33472 वोट मिल चुके हैं. जबिक निर्दलीय नरेश मीणा को 26633 वोट मिले हैं. बीजेपी के मोरपाल को अभी तक केवल 23924 वोट मिले हैं.
November 14, 202511:02 IST
Anta By Election Result 2025 Live : भाजपा केवल केवल शुरुआत में ही आगे आ पाई थी
अंता विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी थोड़ा आगे आ पाई थी. उसके बाद से वह लगातार पिछड़ती चली गई. भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन डाक मतपत्रों में पिछड़ने के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती में केवल एक बार ही आगे आ पाए थे. उसके बाद वे लगातार पिछड़ते चले गए.
November 14, 202510:55 IST
Anta By Election Result 2025 Live : आठवें राउंड में भी भाया का जलवा बरकरार
अंता उपचुनाव की काउंटिंग जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस अपनी बढ़त बनाती जा रही है. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आठवें राउंड में भी आगे चल रहे हैं. इस राउंड तक उनको 29730 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर चल रहे नरेश मीणा को 24075 और बीजेपी के सुमन मोरपाल को 20716 वोट मिले हैं.
November 14, 202510:41 IST
Anta By Election Result 2025 Live : सातवें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार
सातवें राउंड में भी कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. सातवें राउंड तक कांग्रेस ने 26755 वोट हासिल कर लिए हैं. दूसरे नंबर पर लगातार निर्दलीय नरेश मीणा बने हुए हैं. उन्हें इस राउंड तक 21586 वोट मिल चुके हैं. जबकि बीजेपी के सुमन मोरपाल को अभी तक केवल 18408 वोट मिले हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 05:51 IST
homerajasthan
अंता: मुकाबला प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच, BJP पिछड़ी



