Rajasthan APRO Recruitment 2021 rsmssb release apro recruitment exam syllabus

नई दिल्ली. Rajasthan APRO Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक जन संपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी कर दिया है. राजस्थान एपीआरओ भर्ती प्रक्रिया के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में आवेदन कर चुके या आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सिलेबस के अनुसार अब तैयारी कर सकते हैं. उम्मीदवार एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस के अनुसार एपीआरओ भर्ती 2021 का पेपर पांच भागों- ए, बी, सी, डी और ई में होगा. पेपर 120 अंकों का होगा. इस पेपर को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी. राजस्थान एपीआरओ भर्ती परीक्षा 2021 में निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2021 में वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती के जरिए एपीआरओ के कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है. ये सभी भर्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए होनी हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट पीआरओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होने के साथ किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जन संपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 450 रुपये. अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए.
ये भी पढ़ें
Bank of Baroda Bharti 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा इन पदों पर कर रहा भर्तियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 3 दिन
Sarkari vacancy jobs 2021: यहां मिलेगी इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा नौकरी, जल्द करें आवेदन
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Exam date, Government jobs, Jobs news, Syllabus