Rajasthan AQI : दिवाली के बाद राजस्थान की हवा में घुला जहर, कई शहरों में प्रदूषण ने “गंभीर” स्तर छू लिया

Last Updated:October 22, 2025, 10:44 IST
Rajasthan AQI Very Bad: दिवाली के दूसरे दिन राजस्थान की हवा खतरनाक हो गई. 24 में से 20 शहर “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणी में, भिवाड़ी AQI 363 और जयपुर 323 के साथ सबसे प्रभावित. PM2.5 और PM10 कणों से स्मॉग फैला. विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और बच्चों-बुजुर्गों को घर में रखने की सलाह दी.
ख़बरें फटाफट
rajasthan aqi very bad
जयपुर: दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद राजस्थान के शहरों में वायु प्रदूषण ने खतरनाक रूप ले लिया है. राज्य के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘Hazardous’ यानी अत्यंत हानिकारक श्रेणी में पहुँच गया है. विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और प्रदूषित क्षेत्रों में अनावश्यक समय बिताने से बचने की चेतावनी दी है.
राजस्थान के कुछ शहर इस समय देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं.शहरश्रेणीAQIभिवाड़ीगंभीर363श्रीगंगानगरगंभीर300चुरूखतरनाक413अलवरबहुत खराब363जयपुरबहुत खराब323टोंकबहुत खराब312सीकरबहुत खराब300बीकानेरगंभीर305
इन शहरों में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सामान्य व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्य खतरा पैदा हो सकता है. विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगियों को गंभीर जोखिम है. यह प्रदूषण मुख्य रूप से पटाखों, वाहनों और निर्माण कार्यों के धुएं के कारण हुआ है.
बाहर जानें से पहले मास्क पहनें
वायु प्रदूषण विशेषज्ञों ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे घर से बाहर कम जाएं, मास्क पहनें और HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें. बच्चों और बुखतरनाकजुर्गों को घर के अंदर रखें. वाहन कम चलाना, पटाखों का सीमित उपयोग और पौधारोपण जैसी गतिविधियां प्रदूषण कम करने में मदद कर सकती हैं.
वायु प्रदूषण के खतरों को कम कैसे रहें
दीपावली और त्योहारों के जश्न के बाद राजस्थान की हवा ने चेतावनी दी है. प्रशासन और नागरिकों को मिलकर सतर्कता अपनानी होगी ताकि वायु प्रदूषण के खतरों को कम किया जा सके. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और सुरक्षा उपाय अपनाना अब अनिवार्य बन गया है.
राजस्थान की हवा में ज़हर घुलादिवाली के दूसरे दिन भी राजस्थान की हवा में ज़हर घुला रहा. राज्य के 24 में से 20 शहर “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणी में दर्ज हुए. भिवाड़ी AQI 363 के साथ सबसे प्रदूषित, जयपुर 323 AQI के साथ सांस लेने में कठिनाई का कारण बना. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, टोंक, कोटा और अजमेर में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर. PM2.5 और PM10 कणों से स्मॉग और धुंध फैली. विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2-3 दिन राहत की उम्मीद नहीं. लोगों को मास्क पहनने और बच्चों-बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी गई.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 10:44 IST
homerajasthan
राजस्थान की हवा में घुला जहर, कई शहरों में प्रदूषण ने “गंभीर” स्तर छू लिया



