Rajasthan AQI Report : राजस्थान में प्रदूषण से थोड़ी राहत, प्रदूषित शहरों की सूची में आई कमी, जानिए आपके शहर का AQI
जयपुर. राजस्थान की हवा में आज प्रदूषण के स्तर ने राहत दी है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से AQI का ग्राफ बढ़ रहा था. कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, आज राजस्थान का ऑल ओवर AQI 171 है, हालांकि यह स्थिति अच्छी नहीं है. मौसम विभाग ने इसे कम अच्छी हवा बताया है.
रिपोर्ट के अनुसार आज अधिकांश शहरों की AQI में कमी आई है, लेकिन पाली, पुष्कर, बीकानेर शहरों की हवा की स्थिति अभी भी बहुत खराब है. प्रदेश में सबसे ज्यादा AQI पाली में 286 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें तो जयपुर में 127 AQI है, जो ज्यादा अच्छी स्थिति में तो नहीं है लेकिन, इससे कोई नुकसान भी नहीं है.
राजस्थान में प्रदूषण के हालातविभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे पाली में 286, पुष्कर में 283, बीकानेर में 229, अलवर में 160, अलवर में 160, चित्तौड़गढ़ में 170, चूरू में 153, जैसलमेर में 164, जोधपुर में 182, सीकर में 150, टोंक में 178 और उदयपुर में 185 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. इन आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इन शहरों की AQI स्थिति खराब है.
पाली की सबसे खराब माउंट आबू की हवा सबसे अच्छीआज राजस्थान के पाली का AQI सबसे ऊपर है, आज सुबह यहां 286 AQI आंकी गई है, जो सबसे ज्यादा है. इसके अलावा राजस्थान में माउंट आबू का AQI सबसे कम है, यहां पर आज AQI 90 दर्ज की है. आपको बता दें कि 100 से ज्यादा AQI खराब श्रेणी में मानी जाती है. इसे में माउंट आबू के अलावा गंगानगर का AQI 100 से कम है.
इस साल वायु प्रदूषण बढ़ाजयपुर मौसम केंद्र के अनुसार वाहनों का धुंआ, तापमान में गिरावट, ठोस अपशिष्ट का पूरा निस्तारण नहीं होने, सड़क धूल, निर्माण कार्य की वजह से स्थिति काफी खराब हो रही है. उद्योगों में भी पर्यावरण नियमों की पालना नहीं हो रही है. बड़े शहर जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा से धुआं छाया हुआ है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:15 IST