Rajasthan ASP Transfer: राजस्थान गृह विभाग की रातों-रात बड़ी कार्रवाई! 26 एएसपी के तबादले, पांच के आदेश रद्द

Last Updated:November 29, 2025, 09:23 IST
राजस्थान एडिशन एसपी तबादला: राजस्थान गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के बड़े पैमाने पर तबादले किए, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई. कई जिलों और विशेष इकाइयों में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई. खास बात यह है कि 15 नवंबर 2025 को जारी पांच एएसपी के तबादला आदेश पूरी तरह निरस्त कर दिए गए और उन्हें उनकी पुरानी पोस्टिंग पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.तबादले से जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, कोटा सहित कई जिलों में नेतृत्व बदलाव होगा.
राजस्थान में 26 एएसपी का हुआ तबादला
जयपुर. राजस्थान गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए. देर रात जारी आदेशों में कई जिलों और पुलिस इकाइयों में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूची में सबसे अहम बात यह है कि 15 नवंबर 2025 को जारी किए गए 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तबादला आदेशों को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है.
इन पांच अधिकारियों को अब उनकी पुरानी तैनाती पर ही बने रहने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारों के अनुसार यह कदम कुछ जिलों में चल रहे महत्वपूर्ण मामलों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उठाया गया है. तबादला सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं. कुछ अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय और विशेष इकाइयों से जिलों में भेजा गया है, तो कुछ जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस रेंज या फिर विशेष अभियान इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला
ग्रामीण और शहरी इलाकों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से यह फेरबदल किया गया है. गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये तबादले लंबे समय से लंबित मांगों और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए किए गए हैं. साथ ही, कुछ अधिकारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर भी कार्रवाई का आधार इन्हें माना जा रहा है. इन तबादलों से जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, उदयपुर, कोटा सहित कई संवेदनशील जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव आएगा.
तबादले के बाद पुलिस मुख्यालय में हलचल तेज
आगामी विधानसभा सत्र और दिसंबर में होने वाले विभिन्न आयोजनों को देखते हुए सरकार ने पुलिस महकमे में यह बड़ा रीसेट किया है. देर रात आदेश जारी होने के कारण शनिवार सुबह से ही पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक हलचल तेज हो गई. कई अधिकारी अपना सामान पैक कर नई पोस्टिंग की ओर रवाना होने की तैयारी में हैं, तो कुछ ने राहत की सांस ली कि उनका 15 नवंबर का तबादला रद्द हो गया. राजनीतिक गलियारों में भी इस तबादला सूची को लेकर चर्चा तेज है. यह तबादला सूची न केवल पुलिस अधिकारियों के लिए बल्कि आने वाले दिनों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी गहरा असर डालेगी.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 09:23 IST
homerajasthan
गृह विभाग की रातों-रात बड़ी कार्रवाई! 26 एएसपी के तबादले, 5 के आदेश रद्द



