स्कूटी और कोचिंग दोनों फ्री! सरकार की धमाकेदार योजना में आवेदन का अंतिम मौका!

Last Updated:April 09, 2025, 14:24 IST
कालीबाई भील स्कूटी योजना और मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों को लाभ देने की अंतिम तिथि निकट है. पात्र छात्र 12 अप्रैल तक आवेदन कर नि:शुल्क कोचिंग और वित्तीय सहायता का लाभ ले सकते हैं.
भीलवाड़ा जिला अल्पसंख्यक विभाग
रवि पायक/ भीलवाड़ा- राजस्थान सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए दो बड़ी योजनाओं पर आवेदन की अंतिम तारीखों की घोषित की गई हैं. इसमें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024-25 और मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शामिल हैं.
ऑब्जेक्शन सुधारने की अंतिम तिथि 9 अप्रैलकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कर चुकी छात्राएं 9 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकती हैं. जिला नोडल महाविद्यालय को जांच कर आवेदन 15 अप्रैल तक मुख्यालय को फॉरवर्ड करना होगा. इसके लिए छात्राओं को अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क कर ऑब्जेक्शन की पूर्ति करनी होगी.
आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैलमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र छात्र 12 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. योजना का उद्देश्य मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता देना है.
कैसे करें आवेदन?छात्र SSO पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 30,000 छात्रों को मिलेगा लाभ, 40,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी
योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों से निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.
छात्रों को अन्य शहर में कोचिंग के लिए 40,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
JEE, NEET, RAS, REET, CLAT, Patwari, Sub-Inspector जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रूप से कोचिंग दी जाएगी.
कुल 30,000 छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें से 12,000 छात्र JEE और NEET के लिए चुने जाएंगे.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 14:24 IST
homerajasthan
स्कूटी और कोचिंग दोनों फ्री! सरकार की धमाकेदार योजना में आवेदन का अंतिम मौका!