Rajasthan

rajasthan Assembly by Election Upchunav 2024 Jhunjhunu Expenditure limit fixed candidates spend 40 lakhs

झुंझुनूं. राजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा निर्धारित कर दी है. चुनावी प्रचार-प्रसार से लेकर चाय-नाश्ते सहित अन्य पर प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख खर्च कर पाएंगे. इसके तहत एक समर्थक को चाय पिलाने पर प्रत्याशी के खर्च में 7 रुपए जुडेंगे. समोसा- कचौरी खिलाने पर 15 रुपए खर्च में जुडेंगे. अगर भोजन पैकेट (पूड़ी, सब्जी, दाल, मिठाई, नमकीन, चावल, अचार) दिया तो प्रति पैकेट 80 रुपए और कोल्ड ड्रिंक पिलाई तो प्रति लीटर 40 रुपए जुड़ेंगे.

खान-पान पर खर्च की राशि हई तय

इसके अलावा कॉफी के 10 रुपए प्रति कप, आलू बड़ा 15 रुपए प्रति नग, पोहा प्लेट (100 ग्राम) 10 रुपए, नमकीन 160 रुपए किलो, जलेबी 120 रुपए प्रति किलो, लड्डू 150 रुपए किलो, मूंग या गाजर हलवा 300 रुपए प्रति किलो, दाल की पकौड़ी 150 रुपए प्रति किलो, केला 30 रुपए किलो, सेब 90 रुपए किलो, फिल्टर पानी प्रति केन (20 लीटर) 15 रुपए, मिनरल पानी प्रति लीटर 15 रुपए, मिनरल पानी (200 एमएल) 6 रुपए, जूस – प्रति गिलास (200 एमएल) 20 – रुपए, बूंदी 140 रुपए प्रति किलो के प्रत्याशी के हिसाब में जोड़ा जाएगा.

पानी के लिए भी तय की गई है ये दरें

निर्वाचन आयोग के मुताबिक वीआईपी कुर्सी लेने पर खर्च में 100 रुपए जुडेंगे. लिस्ट के तहत प्लास्टिक कुर्सी 7 रुपए, लकड़ी का टेबल 10 रुपए सहित अन्य सामान की दरें तय की गई हैं. वहीं पानी का टैंकर 400 रुपए (5000 लीटर प्रति टैंकर), जनरेटर 15 केवीए डीजल अतिरिक्त 2000 रुपए, जनरेटर 40 केवीए डीजल अतिरिक्त 3000 रुपए, एंप्लीफायर 300 रुपए, लाउड स्पीकर 300 रुपए, लीड माइक 150 रुपए, कोर्ड लैस माइक 350 रुपए, वीडियो कैसेट या वीडियोग्राफर 1000 रुपए, बैट्री 130 रुपए, साउंड मिक्सर 650 रुपए की दरें निर्धारित की गई है.

पोस्टर और बैनर की भी दरें हुई तय

चुनाव प्रचार सामग्री की दरों में प्लास्टिक झंडे 2 रुपए, कपड़े का झंडा 10 रुपए (प्रति वर्ग फीट), कटआउट (प्रति नग) लकड़ी का 2000 रुपए व प्लास्टिक का 1100 रुपए, स्टीकर ए 4 साइज 10 रुपए सहित होर्डिंग, पोस्टर व बैनर की दरें भी तय की गई है. वहीं तीन पहिया वाहन के साथ एक लाउड स्पीकर के 1500 रुपए, बिना लाउड स्पीकर के 1000, चार पहिया वाहन के साथ लाउडस्पीकर के लिए 2500 रुपए और  बिना लाउडस्पीकर वाले चार पहिया वाहन के लिए 1500 रुपए खर्च में जुड़ेंगे.

Tags: Jhunjhunu election, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 19:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj