Rajasthan Assembly by Election Upchunav 2024 Jhunjhunu ground report no primary school and hospital in Warishpur village rajendra gudda amit ola

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. तमात राजनीतिक दल के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं. जहां तक झुंझुनू विधानसभा की बात हैं यहां स्थानीय मुद्दे हावी हैं, जाे कि जनसरोकार से ही जुड़ा हुआ है. झुंझुनू के नजदीकी गांव वारिसपुरा में लोकल 18 की टीम ने यहां के प्रमुख समस्याओं को लेकर लोगों से बात की.
यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का अभाव है. गांव में अब तक नो तो स्कूल हीं बन पाया है और ना ही अस्पताल. लोगों को इस बात का दुख है कि झुंझुनू नजदीक रहने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
निर्दलीय प्रत्याशी से लोगों की बढ़ी उम्मीदें
वारिसपुरा गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव में जो मत है, वह झुंझुनू से चुनाव लड़ रहे तीनों उम्मीदवारों को सम्मान रूप से प्राप्त होंगे. यहां पर हर एक नेता को पसंद करने वाले लोग रहते हैं. लोगों से इस बार उम्मीद है कि भाजपा के प्रत्याशी को वोट करेंगे, क्योंकि उनकी सरकार रहेगी तो अधिक काम करवा पाएंगे. इसके अलावा इस बार यहां से निर्दलीय के तौर पर अपनी ताल ठोके राजेंद्र गुड्डा को लेकर भी लोगों ने काफी उत्साह दिखाया है. लोगों का मानना है कि यदि राजेंद्र गुड्डा विधायक चुने जाते हैं तो अभी तक झुंझुनू में जो विकास का काम नहीं पाया है, उन्हें वे प्रमुखता से करवा पाएंगे.
ओवर ब्रिज और पेयजल है प्रमुख समस्या
झुंझुनू की जो सबसे अहम जरूरत है, वह ओवर ब्रिज की है. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर है. इसकी व्यवस्था दुरूस्त कराना जरूरी है. इन सब समस्याओं के निदान को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी से लोगों की बड़ी उम्मीदें है. साथ में ही पिछले काफी समय से राजनीतिक करते आ रहे ओला परिवार से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि लोगों ने कहा कि अभी भी गांव में काफी विकास का काम करवाना बांकी है. गांव के लोगों के इस बार उम्मीद है चुनाव के बाद बेहतर तरीके से विकास का काम हो पाएगा.
Tags: Ground Report, Jhunjhunu election, Local18, Rajasthan Assembly Election
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 17:57 IST