Rajasthan
Rajasthan assembly election 2023: kama bharatpur nauksham choudhary | जयपुर पहुंची नोक्षम… गोली चलाने वाले बयान से लेकर सीएम कौन होगा पर दी बेबाक राय

जयपुरPublished: Dec 05, 2023 07:14:12 pm
विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत आने के बाद जीते हुए विधायकों का जयपुर पहुंचना जारी, कामां सीट से नवनिर्वाचित विधायक नोक्षम चौधरी भी पहुंची भाजपा प्रदेश मुख्यालय, मीडिया से बातचीत में कई विषयों पर रखी बेबाक राय
राजस्थान में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर भी लगातार दो दिन से गहमागहमी बनी हुई है। जयपुर में प्रदेशभर से नए विधायकों का पहुंचना जारी है। नए विधायकों का यहां मौजूद नेताओं से मेल-मिलाप का दौर तेज हो गया है।