Rajasthan Assembly Election 2023: One Day Left For Voting, Independents And Other Parties Including Congress And BJP Are Campaigning With Full Enthusiasm | राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा-रोड शो पर रहा पूरा फोकस, कांग्रेस-सभाओं से वोटर्स को साधा

जयपुरPublished: Nov 24, 2023 10:57:49 am
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब एक दिन शेष है। गुरुवार शाम प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीयों व अन्य दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब एक दिन शेष है। गुरुवार शाम प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीयों व अन्य दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस बार झोटवाड़ा में भाजपा के बागी निर्दलीय आशुसिंह सुरपुरा को छोड़ किसी सीट पर अन्य दलों के व निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देते नजर नहीं आए। स्टार प्रचारकों के रोड शो के जरिये सियासी उबाल लाने में इस बार भाजपा आगे रही। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सभाएं कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की।