Rajasthan
Rajasthan Assembly Election 2023: Patrika Conversation With Congress Election Strategy Committee Chairman Harish Chaudhary | राजस्थान विधानसभा चुनाव: हरीश चौधरी बोले- ‘निर्दलीयों को टिकट देने से ताकत दोगुनी हुई’

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 10:43:00 am
Rajasthan Election: राजस्थान कांग्रेस चुनाव रणनीति समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी का मानना है कि निर्दलीयों को टिकट दिया है तो इससे ताकत दोगुनी हुई है।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान कांग्रेस चुनाव रणनीति समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी का मानना है कि निर्दलीयों को टिकट दिया है तो इससे ताकत दोगुनी हुई है। जहां बगावत हो रही है, वह घर का मसला है, इससे निपट लेंगे। चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं और अभी खुद भी बायतु से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। पेश हैं उनकी रतन दवे से बातचीत के अंश-