Rajasthan Assembly Election 2023: Patrika Conversation With Congress Gaurav Gogoi | राजस्थान विधानसभा चुनाव: गौरव गोगोई बोले- कांग्रेस ने हर हाल में सबसे अच्छे उम्मीदवार देने की कोशिश की
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 02:22:01 pm
Rajasthan Election: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का उद्देश्य टिकट काटना नहीं, जिताऊ उम्मीदवार देने का रहा है।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का उद्देश्य टिकट काटना नहीं, जिताऊ उम्मीदवार देने का रहा है। उम्मीदवार चयन की बैठकों के दौरान बड़े नेताओं ने एक-दूसरे पर कोई कटाक्ष नहीं किए और कोई नेता भी असंतुष्ट नहीं हुआ। हर हाल में सबसे अच्छे उम्मीदवार देने की कोशिश हुई है। 200 उम्मीदवार किसी नेता के नहीं, बल्कि कांग्रेस के हैं। टिकट मांगने वाले नेताओं की अधिक संख्या बताती है कि हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा टूटने वाली है। राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई से शादाब अहमद की बातचीत हुई। प्रस्तुत हैं मुख्य अंश…