rajasthan assembly election congress bjp star campaigners vote appeal | Rajasthan Election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी से लेकर खरगे-प्रियंका-मायावती तक, जानें आज कौन-कहां है ‘स्टार प्रचारक’?

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रचार का शोर थमने का ‘काउंटडाउन’… आज भी पूरी ताकत झोंक रहे ‘स्टार प्रचारक’, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर खरगे-प्रियंका तक भर रहे चुनावी हुंकार
‘मिशन राजस्थान’ फतह करने के लिए कांग्रेस-भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रचार का शोर थमने को आज सहित सिर्फ चार दिन शेष होने के कारण ‘स्टार प्रचारकों’ के दौरे आज भी परवान पर रहेंगे। ये तमाम टॉप नेता अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
कांग्रेस से जहां मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी की सभाएं हैं तो वहीं भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा, पीयूष गोयल चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इधर बसपा से सुप्रीमो मायावती और आरएलपी-आसपा से हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आज़ाद भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करेंगे।
आज हनुमानगढ़-पाली-बीकानेर में ‘हुंकार’ भरेंगे प्रधानमंत्री