Rajasthan Assembly Election : JP Nadda, Joshi meet V-P Dhankar | राजस्थान को लेकर भाजपा में जारी है बैठकों का दौर, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नड्डा और जोशी

जयपुरPublished: Sep 30, 2023 08:30:59 pm
Rajasthan Assembly Election : राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अचानक भाजपा में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर बाद राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करने वाले हैं।
राजस्थान को लेकर भाजपा में जारी है बैठकों का दौर, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नड्डा और जोशी
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अचानक भाजपा में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर बाद राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करने वाले हैं। लेकिन, इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdip Dhankar) से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है।