Rajasthan Assembly Elections 2023 New Date released Now voting will be held on 25 November | Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवम्बर को नहीं होंगे, जानें नई डेट

Rajasthan Elections New Dates Announcement : पत्रिका की ख़बर का बड़ा असर । राजस्थान विधानसभा चुनाव की डेट बदल गई है। अब वोटिंग की नई डेट आई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसका ऐलान किया है।
जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ख़बर का बड़ा असर । केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 डेट का ऐलान किया था। जिसके तहत राजस्थान में चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवंबर को होनी थी। पर देवउठनी एकादशी की वजह से राजस्थान की जनता परेशान हो गई। एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है इस अबूझ सावे के दिन करीब 60 हजार शादियां होने वाली है। इसके बाद भाजपा समेत कई संगठनों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर मतदान तिथि में बदलाव की मांग की। चुनाव आयोग ने यह मांग स्वीकार कर ली। चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख बदल दी। अब 23 की जगह 25 नवम्बर को मतदान होगा।, निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया।
चुनाव आयोग के घोषित नए कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर 2023 (सोमवार) को चुनाव अधिसूचना जारी होगी। 6 नवम्बर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 9 नवम्बर नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। अब 23 की जगह 25 नवम्बर (शनिवार) को मतदान होगा। 3 दिसम्बर को मतगणना।