Rajasthan Assembly New Speaker : बदला-बदला दिखेगा राजस्थान विधानसभा का सदन, जानें कौन बन सकता है स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष?

राजस्थान विधानसभा में सदन की तस्वीर 5 साल के बाद अब बदली-बदली नज़र आएगी। भाजपा जहां सत्ता पक्ष की भूमिका में रहेगी, तो वहीं कांग्रेस विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। ऐसे में अब चर्चा नए नेता प्रतिपक्ष से लेकर नए विधानसभा अध्यक्ष तक की होने लगी है। सदन के अंदर दिखने वाले ऐसे कई प्रमुख चेहरों के चयन पर सभी की नज़रें बनी हुई हैं।
कौन होगा विधानसभा अध्यक्ष?
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सामान्यतया सत्तापक्ष के वरिष्ठतम विधायकों में से चुना जाता है। ऐसे में वासुदेव देवनानी, कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, मदन दिलावर, गजेंद्र सिंह खींवसर, अजय सिंह किलक, पुष्पेंद्र सिंह, जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, अनीता भदेल चर्चा में है। वहीं सांसद से विधायक बने डॉ किरोड़ी लाल मीणा और बाबा बालकनाथ भी संभावित नामों में शामिल हो सकते हैं।
कौन होगा सदन का नेता?
सदन का नेता प्रदेश का मुख्यमंत्री होता है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पद के लिए भाजपा पार्लियामेंटरी बोर्ड के फैसले का इंतज़ार रहेगा। इस दौड़ में वो तमाम चेहरे शामिल हैं जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा बाबा बालकनाथ, दिया कुमारी सहित कई नाम चर्चा में हैं।
कौन होगा नेता प्रतिपक्ष?
कांग्रेस अगले पांच साल तक अब सदन में विपक्ष की भूमिका निभाएगी। ऐसे में विपक्षी विधायक दल का नेता कौन रहेगा इसपर भी फैसला लिया जाना है। इसके लिए मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विजयी रही कांग्रेस विधायकों को इस पहली बैठक में मौजूद रहने के लिए सूचना भेजी है। संभावित है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इनमें सचिन पायलट का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जा रहा है। उनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, शान्ति धारीवाल, नरेंद्र बुढ़ानिया और हरी मोहन शर्मा प्रबल दावेदारों में हैं।
जोशी-राठौड़-पूनिया हारे
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में निवर्तमान हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी चुनाव लड़े थे। लेकिन ये तीनों प्रमुख नेता चुनाव हार गए।
भाजपा से अब तक ये रहे विधानसभा अध्यक्ष —
–– हरिशंकर भाभड़ा (9वीं विधानसभा) — 16 मार्च 1990 21 दिसंबर 1993 4 वर्ष, 203 दिन
— शांतिलाल चपलोत (10वीं विधानसभा) — 7 अप्रेल 1995 18 मार्च 1998 — 2 वर्ष, 345 दिन
— समरथ लाल मीणा (10वीं विधानसभा) — 24 जुलाई 1998 4 जनवरी 1999 — 164 दिन
– सुमित्रा सिंह (12वीं विधानसभा) — 16 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2009 तक — 4 वर्ष, 351 दिन
– कैलाश चंद्र मेघवाल (14वीं विधानसभा) — 22 जनवरी 2014 से 15 जनवरी 2019 तक — 4 वर्ष, 358 दिन