राजस्थान विधानसभा: सदन में फिर हंगामा बरपेगा या शांतिपूर्ण चलेगा? जानें आज क्या-क्या होने वाला है

Last Updated:March 03, 2025, 09:19 IST
Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामा होगा या फिर सदन शांतिपूर्ण चलेगा इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. जानें आज सदन की कार्यवाही में क्या-क्या होने वाला है?
आज भी सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामे की संभावना.गृह और कारागार विभाग की अनुदान मांगे पारित होंगी.विधायक ड्रग विभाग और कुक हेल्पर्स पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.
जयपुर. दो दिन के अवकाश के बाद आज राजस्थान विधानसभा में फिर से हलचल होगी. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही तनातनी के कारण सदन में काम कम और हंगामा ज्यादा हो रहा है. आज भी लोगों की नजरें इस पर टिकी है कि क्या सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा या फिर हंगामा बरपेगा. आज सदन में गृह विभाग और कारागार विभाग की अनुदान मांगे चर्चा के बाद पारित की जाएगी.
आज प्रश्नकाल में कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागों से संबंधितों के सवाल-जवाब होंगे. सदन में आज दो विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे. इनमें विधायक गुरवीर सिंह ड्रग विभाग में व्याप्त अनियमितताओं से अनाधिकृत दवाओं की बिक्री और मेडिकेटेड नशे की समस्या के संबंध में चिकित्सा मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. वहीं विधायक रविंद्र भाटी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक कम हेल्पर्स के मानदेय के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे.
किशनपोल विधायक अमीन कागजी लगाएंगे याचिकाइसके साथ ही आज सदन की मेज पर 15वीं विस के छठे सत्र के पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा. सहकारिता मंत्री वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें सदन के पटल पर रखेंगे. जयपुर के किशनपोल विधायक अमीन कागजी किशनपोल के वार्ड संख्या 55 से 75 में सीवर लाइन कार्य डालने में हो रही अनियमितताओं के संबंध में याचिका लगाएंगे.
गतिरोध टूटा जरुर लेकिन छींटाकसी जारी हैराजस्थान की 16वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र है. इस बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर मतभेद सामने आने के कारण बार-बार जोरदार हंगामा हुआ है. वहीं विधायकों की ओर से अमार्यादित शब्दों के इस्तेमाल के कारण सदन में छह दिन तक गतिरोध बना रहा. बाद में सीएम भजनलाल शर्मा के दखल से इस गतिरोध को समाप्त किया जा सका. हालांकि दोनों के बीच गतिरोध टूट जरुर गया है लेकिन छींटाकसी का दौर फिर भी बदस्तूर जारी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 09:19 IST
homerajasthan
राजस्थान विधानसभा: सदन में आज फिर हंगामा बरपेगा या शांतिपूर्ण चलेगा?