Rajasthan
राजस्थान बना मिनी बिहार…छठ मईया की गीत से गूंजा घाट, उमड़ी भीड़

Chhath Puja Ground Report: जयपुर के गलता तीर्थ पर इस बार भी छठ पर्व की भव्य रौनक देखने को मिली. यूपी, बिहार और झारखंड से आए हजारों प्रवासी परिवारों ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा की. घाटों पर गीत, भजन और दीपों से पूरा वातावरण श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा.



