हाईकोर्ट सख्त, BJP सांसद को भेजा समन… जयपुर ग्रामीण सीट का पलट सकता है गेम, 1 नवंबर होगी बड़ी सुनवाई!

Last Updated:October 30, 2025, 17:41 IST
Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर ग्रामीण के बीजेपी सांसद राव राजेंद्र सिंह को 1 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है, अनिल चौपड़ा की पुनर्गणना याचिका पर सुनवाई से राजनीति में हलचल बढ़ी है.
जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद राव राजेंद्र सिंह को तलब किया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि सांसद 1 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हों. यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की पुनर्गणना से जुड़े मामले में की गई है, जिसकी सुनवाई कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा की ओर से दायर याचिका पर चल रही है. इस मामले में जस्टिस वी.के. भारवानी की एकलपीठ ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए सख्त रुख अपनाया और निर्वाचन आयोग को भी उचित पैरवी नहीं करने पर फटकार लगाई.
मामला उस समय का है जब जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चौपड़ा के बीच बेहद करीबी मुकाबला हुआ था. परिणामों में राव राजेंद्र सिंह को मामूली बढ़त मिली और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा सिर्फ 1615 वोटों से चुनाव हार गए. इसके बाद चौपड़ा ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की और पुनर्गणना की मांग की थी. चौपड़ा का आरोप है कि मतगणना के दौरान कई अनियमितताएं हुईं, जिनकी जांच के लिए कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी है.
कोर्ट ने जारी किया सार्वजनिक नोटिसइससे पहले कोर्ट ने 20 अगस्त को भी सांसद को नोटिस जारी किया था, लेकिन उनके पेश नहीं होने पर अदालत ने इस बार अखबार में सार्वजनिक नोटिस जारी कर तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि सांसद को अब हर हाल में 1 नवंबर को पेश होना होगा. जस्टिस भारवानी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सांसद पेश नहीं होते हैं, तो इसे न्यायालय की अवमानना के रूप में देखा जा सकता है.
निर्वाचन आयोग से भी मांगा जवाबसुनवाई के दौरान अदालत ने निर्वाचन आयोग से भी नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि आयोग को इतने संवेदनशील मामले में उचित पैरवी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब कोर्ट ने आयोग से भी जवाब मांगा है कि वह पुनर्गणना प्रक्रिया पर क्या रुख रखता है.
मामले ने राजनीति में बढ़ाई हलचलकांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौपड़ा की याचिका अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. 1 नवंबर की सुनवाई इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या हाईकोर्ट मामले में वोटों की पुनर्गणना का आदेश देता है या सांसद राव राजेंद्र सिंह के जवाब पर आगे की दिशा तय होती है. जयपुर ग्रामीण का यह मामला अब राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 17:41 IST
homerajasthan
हाईकोर्ट सख्त, BJP सांसद को भेजा समन… जयपुर ग्रामीण सीट का पलट सकता है गेम!



