Rajasthan Bharatpur Weather Rain Today Update

Last Updated:May 22, 2025, 08:34 IST
Rajasthan Bharatpur Weather Rain Today Update: भरतपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. तेज हवाओं और बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और विद्युत पोल गिरने से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप…और पढ़ेंX
भरतपुर में बदला मौसम का मिजाज
हाइलाइट्स
भरतपुर में तेज अंधड़ और बारिश से भारी नुकसान हुआ.कई इलाकों में पेड़ उखड़े और बिजली के पोल गिरे.बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन बिजली आपूर्ति ठप.
भरतपुर. राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. भरतपुर में भी बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद से ही तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा. करीब दो घंटे तक चली इस तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और विद्युत पोल गिरने से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई. बारिश और अंधड़ के इस दौर ने जहां एक ओर आमजन को भीषण गर्मी से राहत दी वहीं दूसरी ओर जन-धन की हानि भी कर दी.
अंधड़ और बारिश ने मचाई तवाही
जिले के कई कस्बों और गांवों में आंधी की वजह से पेड़ उखड़ गए. साथ ही टीन टप्पर उड़ गए, जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए और यातायात बाधित हुआ. बिजली के खंभे गिरने से ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई है. भरतपुर सहित आस-पास के क्षेत्र डीग, कामां, नदबई, बयाना और सेवर जैसे इलाकों में तेज अंधड़ ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगह कच्चे मकानों की छतें उड़ गई, तो वहीं कुछ मकान की दीवारें गिर गई. साथ ही पशु बाडे में खड़े हुए कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए हैं.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में यहां ले सकेंगे बोटिंग का मजा, हरिद्वार-ऋषिकेश के तर्ज पर होगा संचालन, जानें डिटेल
मौसम विभाग ने पहले ही किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. भरतपुर में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिला है. हालांकि, बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन बिजली की आपूर्ति बाधित होने से शाम के समय लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा है. तेज आंधी और बारिश बंद होने के बाद अब बिजली विभाग की टीमें तेजी से विद्युत पोलों को बनाने में जुट गई है. पेड़ों और खंभों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा किया जा रहा है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bharatpur,Rajasthan
homerajasthan
भरतपुर में अंधड़-बारिश ने जमकर मचाया तांडव, जगह-जगह गिरे पेड़ और बिजली के खंभे