Rajasthan Big News | Jaipur news | Rajasthan Live News | Sirohi Tractor Tyre Blast | Kailash Nagar Accident | Youth Death News

Last Updated:December 18, 2025, 08:13 IST
Rajasthan Live News: राजस्थान में अलग-अलग जिलों से बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. सिरोही के कैलाश नगर में ट्रैक्टर टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट से युवक की मौत हो गई. दौसा में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी और दिन में तेज धूप से लोग परेशान हैं. वहीं किशनगढ़ अजमेर में तीन मंजिला जूते-चप्पल गोदाम में भीषण आग से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ.
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News: सिरोही के कैलाश नगर में ट्रैक्टर टायर में हवा भरते समय हुए तेज धमाके में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. टायर की लोहे की रिंग अचानक निकलकर युवक के चेहरे पर जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तुरंत सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और लोग इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
दौसा में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी
दौसा जिले में इन दिनों मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग सर्दी-खांसी से बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे हैं और सुबह-शाम गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
किशनगढ़ में तीन मंजिला जूता-चप्पल गोदाम में लगी आग
किशनगढ़ के सिंधी कॉलोनी भाट मोहल्ले में स्थित तीन मंजिला जूता-चप्पल गोदाम में भीषण आग लग गई. आवासीय इलाके में आग लगने से अफरातफरी मच गई. दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 6 घंटे में 14 चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया. आगजनी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. गोदाम अवैध रूप से संचालित हो रहा था. गनीमत रही कि आग आसपास के मकानों तक नहीं पहुंची.
बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने का आरोप
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कैंसर अस्पताल में भर्ती एक महिला को कथित तौर पर गलत ब्लड चढ़ा दिया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर नर्सिंग स्टाफ ने आनन-फानन में ब्लड रोक दिया, लेकिन तब तक काफी ब्लड चढ़ चुका था. घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 08:13 IST
homerajasthan
सिरोही में ट्रैक्टर टायर ब्लास्ट से युवक की मौत, अजमेर में लगी आग



