Rajasthan Big News : RPSC ने EO-RO परीक्षा 2022 को किया कैंसिल, जमकर हुई थी नकल, 196483 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर सामने आई है. आरपीएससी ने बीते साल आयोजित की गई राजस्व अधिकारी ग्रेड सैकेंड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ स्वायत शासन विभाग (EO-RO Exam 2022) को निरस्त कर दिया है. इस परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए थे. उसके बाद हाल ही में पेपर लीक केस की जांच कर ही एसओजी ने इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. नकल के तमाम पहलुओं को देखते हुए आयोग ने परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया है. इस परीक्षा में 196483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
आयोग ने परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि होने के बाद इस परीक्षा को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं. कुल 111 पदों के लिय यह परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित हुई थी. आयोग के मुताबिक ईओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अब दुबारा फिर से जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के नकल प्रकरण को एसओजी ने उजागर किया था. उसके बाद हाल ही में इस परीक्षा में गड़बड़ करने वाले 17 डमी कैंडिडेट्स और दलालों को एसओजी ने गिरफ्तार किया था.
अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिये नकल की गई थीआयोग के अनुसार परीक्षा के आयोजन के दौरान ही नकल को लेकर बीकानेर के नया शहर और गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज हुए थे. परीक्षा में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिये नकल की गई थी. आयोग ने इसी साल जून माह में इसकी जांच के लिए पेपर लीक केस की जांच एजेंसी एसआईटी और एसओजी को जांच के लिए लिखा था. सत्यापन के दौरान भी कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध लगे थे.
पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 को भी रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही हैआयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त सभी तथ्यों को देखते हुए यह परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जल्द ही फिर से परीक्षा करवाई जाएगी. उल्लेखनीय है आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में भी बड़े पैमाने पर धांधली सामने आ चुकी है. उसमें भी करीब चार दर्जन ट्रेनी थानेदार पकड़े जा चुके हैं. उस परीक्षा को भी रद्द करने की मांग चल रही है.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 13:59 IST