Rajasthan
Rajasthan Bisalpur Score valve burst Jaipur Today no Water Supply 24 Hour Shutdown | जयपुर में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, 24 घंटे का शटडाउन, बीसलपुर में फटा स्कोर वाल्व

जयपुरPublished: Jan 18, 2024 09:53:55 am
Jaipur Today No Water Supply : बीसलपुर में स्कोर वाल्व फट गया है। जिसकी वजह से आज जयपुर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। नया वाल्व लगाने के लिए इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
Jaipur Today No Water Supply
जयपुर में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। बीसलपुर में स्कोर वाल्व फटा है। जिस वजह से 24 घंटे का शटडाउन रहेगा। जयपुर से 70 किमी दूर डिग्गी के घाटी गांव के पास बुधवार शाम बीसलपुर बांध से जयपुर शहर की सप्लाई के लिए 2300 एमएम की पाइप लाइन का स्कोर वाल्व फट गया है। नया स्कोर वाल्व (बाइपास वाल्व) लगाने के लिए गुरुवार सुबह 9 से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक बीसलपुर सिस्टम से 24 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। ऐसे में शहर में सप्लाई नहीं होगी। बीसलपुर सिस्टम से इस साल का पहला शटडाउन लिया जा रहा है। पिछले वर्ष 4 बार शहर के लोगों ने शटडाउन का दर्द झेला। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे तक बीसलपुर सिस्टम से शहर में सप्लाई होगी।
इसके बाद सूरजपुरा स्टेशन से सभी पंप का संचालन बंद कर दिया जाएगा। फिर क्षतिग्रस्त वाल्व को बदलने का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि शहर के पेयजल उपभोक्ता सुबह की सप्लाई के समय पानी का संग्रहण कर लें।