Rajasthan BJP: सामने आया नए कप्तान सीपी जोशी का एजेंडा, पद संभालते ही जाहिर किए इरादे, यह होगी रणनीति
हाइलाइट्स
सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सीपी जोशी ने सोमवार को संभाला है पद
जोशी जल्द ही पूरे राजस्थान का करेंगे दौरा
जयपुर. राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) के सामने विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने की बड़ी चुनौती है. सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है कि अगले छह महीने कार्यकर्ता सुकून छोड़ पार्टी को सत्ता में लाने के लिए जी जान से जुट जाएं. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय नेतृत्व की ही तरह राजस्थान में भी हिंदुत्व बड़ा मुद्दा होगा. कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज फिर सुनाई देगी. बीजेपी बहुसंख्यक मतदाताओं के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटती हुई फिर दिखाई देगी. नए अध्यक्ष ने पदभार संभालते ही अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं.
सीपी जोशी जल्द ही पहले प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे और फिर अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे. लेकिन जनता से जुड़े मुददों पर उनकी पैनी निगाह है. कानून व्यवस्था पर बीजेपी फिर सड़कों पर उतरती दिखाई देगी. वहीं पेपर लीक के मामलों पर युवाओं का भरोसा जीतने के लिए फिर से पार्टी कार्यक्रम आयेाजित करेगी. किसान कर्ज माफी को पार्टी चुनाव जीतने के लिए बड़े हथियार की तरह इस्तेमाल करेगी. राजस्थान में जिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ उनकी हमदर्दी हासिल करने के प्रयास होंगे.
किसानों पर पार्टी ज्यादा फोकस करेगी
ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से तबाह हुई फसलों का मुआवजा भी बीजेपी के लिए बड़ा मुददा है. सीपी जानते हैं कि किसानों का साथ मिले बगैर बीजेपी की सता में वापसी मुश्किल है. इसलिए किसानों पर पार्टी ज्यादा फोकस करेगी. बीजेपी में पोस्टर और होर्डिंग वॉर पिछले कई साल से कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़े हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा और पीएम मोदी की पसंद और ना पसंद को बखूबी जानते हैं. इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को उन्होंने साफ हिदायत दी है कि पोस्टर सिर्फ पीएम मोदी की योजनाओं के लगने चाहिए.
आपके शहर से (जयपुर)
सीपी की परीक्षा का दौर अब शुरू हुआ है
पीएम आवास में राजस्थान की जनता को कितने घर मिले. इसका जिक्र होना चाहिए. रेलवे का बजट पहले कितना मिलता था. मोदी सरकार ने इसे कितना बढाया है इसकी चर्चा होनी चाहिए. बीजेपी की राममंदिर के निर्माण को चुनावी साल में मतदाताओं के बीच खूब भुनाने की तैयारी है. सीपी ने लोकसभा में मुखर सांसद के रूप में छवि बनाई है. लेकिन प्रदेशाध्यक्ष के पद पर उनकी परीक्षा का दौर अब शुरू हुआ है.
पार्टी में गुटबाजी खत्म करना प्राथमिकता होगी
उनके दौरों से लेकर उनकी बैठकों और उनके संबोधन के साथ उनकी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद अदायगी पर भी सबकी निगाह रहेगी. आखिर उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित कर पार्टी को सत्ता में लाना है. पार्टी में गुटबाजी खत्म करना उनकी प्राथमिकता होगी. शुरूआती माहौल सीपी के पक्ष में दिख रहा है लेकिन राजे ने प्रदेश के दौरे शुरू किए तो फिर वो ही पुराना दौर पार्टी में फिर से लौट सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 16:44 IST