दिल्ली में जुटी राजस्थान BJP, CM भजनलाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे, जानें किस बात पर लगा ये जमावड़ा?

Last Updated:March 27, 2025, 12:04 IST
Jaipur News : सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत राजस्थान बीजेपी के लगभग तमाम बड़े नेता बुधवार को राजधानी दिल्ली में जुटे. जानें ऐसा क्या हुआ कि राजस्थान की पूरी बीजेपी दिल्ली पहुंच गई.
राजस्थान के तीनों केन्द्रीय मंत्री और करीब एक दर्जन सासंद भी इस आयोजन में शामिल हुए.
हाइलाइट्स
राजस्थान दिवस पर दिल्ली में बीजेपी का जमावड़ा.सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान उत्सव का उद्घाटन किया.राजस्थान की संस्कृति और खानपान का प्रदर्शन किया गया.
जयपुर. राजधानी दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में बुधवार को पूरी राजस्थान बीजेपी का जमावड़ा लगा. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत केन्द्र सरकार में मंत्री प्रदेश के तीनों दिग्गज नेता मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी शामिल हुए. राजस्थान बीजेपी के लगभग सभी दिग्गज नेताओं की दिल्ली में मौजदूगी से एकबारगी चर्चाओं का दौर चल पड़ा. लेकिन यह मौका था राजस्थान दिवस से जुड़े आयोजन का.
दरअसल 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. राजस्थान दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में राजस्थान उत्सव 2025 एवं राजीविका शिल्प मेला और व्यंजन महोत्सव आयोजन किया गया. इस आयोजन में राजस्थान बीजेपी के लगभग सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया.
30 मार्च 1949 को राजस्थान की स्थापनाइस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य की स्थापना हुई. इस दिन चैत्र प्रतिपदा का शुभ दिन था. इस बार भी यह संयोग हो रहा है की चैत्र प्रतिपदा 30 मार्च को है. इसी दिन राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब राजस्थान स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन ही मनाया जाएगा.
केन्द्र की तर्ज पर ही राज्य सरकार काम कर रही हैशर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के तर्ज पर ही राजस्थान सरकार महिलाओं के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है. इस राज्य उत्सव में महिलाओं की अपनी अलग भूमिका है. इस नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों को राजस्थान की संस्कृति और खानपान से अवगत करवाना है.
समारोह में लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया गयासमारोह में राजस्थान के कारीगरों की ओर से प्रदेश की अनूठी शिल्प कला, हस्तकौशल परंपराओं और लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया गया. राजस्थान के उत्पादों और व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस मौके पर प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा के लगभग एक दर्जन सांसद भी शामिल हुए. इनमें सी.पी.जोशी, पीपी चौधरी, लुंबाराम चौधरी मन्नालाल रावत, घनश्याम तिवाड़ी, दामोदर अग्रवाल, राव राजेंद्र सिंह, राजेंद्र गहलोत और चुन्नीलाल गरासिया शामिल हैं. राज्य के मुख्य सचिव सुधाश पंत और प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक सहित राज्य सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 12:04 IST
homerajasthan
दिल्ली में जुटी राजस्थान BJP, CM भजनलाल शर्मा और अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे