rajasthan bjp congress neta samdhi samdhan Parasram Mordia daughter Suman Sanjana Agari son Kunal wedding ashok gehlot vasundhara raje in marriage function jaipur
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में दो विरोधी दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तो काफी सुनी होगी आपने, लेकिन सूबे के दो खास चेहरे अब ‘समधी-समधन’ बन गए हैं. दरअसल, कांग्रेस के मौजूदा विधायक की पुत्री और भाजपा की पूर्व विधायक रहीं नेत्री के पुत्र का विवाह सोमवार को जयपुर में संपन्न हुआ. इस शादी में दोनों विरोधी दल के नेता शामिल हुए. दोनों दलों की सियासी छींचतान अब रिश्तेदारी में बदल गई है.
दरअसल, धोद विधायक परसराम मोरदिया की बेटी सुमन की शादी सोमवार को सोजत की पूर्व विधायक रहीं संजना आगरी के पुत्र कुणाल से हुई. शादी समारोह राजधानी जयपुर में हुआ. इस विवाह समारोह में बीजेपी और कांग्रेस के कई आला नेता शामिल हुए.
सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी हुईं शामिल
जानकारी के मुताबिक, विवाद समारोह जयपुर के एक होटल में संपन्न हुआ. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची थीं. शादी समारोह में कई मंत्री-विधायक और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav: बीजेपी-कांग्रेस ने क्यों नहीं किया महापौर के चेहरे का ऐलान?
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘आज जयपुर में धोद विधायक परसराम मोरदिया की पुत्री एवं सोजत की पूर्व विधायक संजना आगरी के पुत्र के शादी समारोह में शामिल हुई तथा वर-वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.’
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Marriage, Rajasthan news, Vasundhara raje