राजस्थान : BJP विधायक कंवरलाल मीणा को सुप्रीम कोर्ट से लगा ‘बड़ा’ झटका, 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर

Last Updated:May 07, 2025, 14:37 IST
BJP MLA Kanwarlal Meena Latest News : बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट के दिए फैसले को बराकरार रखत…और पढ़ें
विधायक कंवरलाल मीणा का यह मामला करीब 20 साल पुराना है.
हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट ने कंवरलाल मीणा की याचिका खारिज की.कंवरलाल मीणा को 2 सप्ताह में सरेंडर करना होगा.राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा गया.
जयपुर. राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले कंवरपाल मीणा से जुड़े क्रिमिनल केस में उनको राहत दे दी थी. लेकिन आज उनकी याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कंवरलाल मीणा को अब 2 सप्ताह में सरेंडर करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रमनाथ खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय बरकरार रखा है. इससे विधायक कंवरलाल की मुसीबत बढ़ गई है और उनकी विधायकी पर भी खतरा फिर से मंडरा गया है.
विधायक कंवरलाल मीणा का यह मामला करीब करीब 20 साल पुराना है. कंवरलाल ने साल 2005 में बारां जिले के खाताखेड़ी में उप सरपंच के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी (SDM) पर रिवॉल्वर तान दी थी. इस मामले में पहले निचली अदालत में कंवरलाल मीण को तीन साल की सजा सुनाई थी. कंवरलाल मीणा को यह सजा झालावाड़ की अकलेरा एडीजे कोर्ट ने दिसंबर 2020 में सुनाई थी.
Rajasthan Politics : कौन हैं BJP MLA कंवरलाल मीणा जिनकी विधायकी पर मंडरा रहा है खतरा? जानें सबकुछ
राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखाउसके बाद कंवरलाल मीणा ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में याचिका दायर की थी. राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कंवरलाल मीणा को सरेंडर करने के आदेश दिए थे. लेकिन कंवरलाल मीणा उसके बाद सुप्रीम कोर्ट चले गए. वहां भी उन्हें एक बार तो राहत मिल गई थी. लेकिन फिर आज फैसला उनके खिलाफ आ गया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रख दिया है.
फैसला आने के बाद से सूबे में राजनीति गहरा गई थीराजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से विधायक कंवरलाल मीणा के खिलाफ फैसला आने के बाद से सूबे में राजनीति गहरा गई थी. कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई थी. उसने विधानसभा अध्यक्ष से कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. लेकिन जैसे ही कंवरलाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो वह शांत हो गई. अब सुप्रीम कोर्ट के आए नए फैसले के बाद कांग्रेस फिर से बीजेपी पर हमलावर होने की तैयारी में है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
BJP विधायक कंवरलाल मीणा को सुप्रीम कोर्ट से लगा ‘बड़ा’ झटका, करना होगा सरेंडर



