Rajasthan BJP Politics: सामने आया नया प्लान. राजस्थान के MPs और MLAs को गुजरात में पढ़ाया जाएगा शासन और अनुशासन का पाठ

Last Updated:May 03, 2025, 15:01 IST
BJP politics : बीजेपी राजस्थान के अपने सभी सांसदों और विधायकों को शासन और अनुशासन का पाठ पढ़ाएगी. सांसदों और विधायकों को यह पाठ गुजरात में पढ़ाया जाएगा. इसके लिए आगामी 5 से 7 मई तक अहमदाबाद में गुड गवर्नेंस कैम…और पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा भी ‘सुशासन कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करेंगे.
हाइलाइट्स
राजस्थान BJP का गुड गवर्नेंस कैंप अहमदाबाद में होगा.सांसदों और विधायकों को शासन और अनुशासन की ट्रेनिंग दी जाएगी.ट्रेनिंग कैंप 5 से 7 मई तक नर्मदा टेंट सिटी में आयोजित होगा.
जयपुर. भाजपा को राजस्थान में सत्ता में आए हुए लगभग 15 महीने हो गए हैं. अब प्रदेश भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए सुशासन का कैंप आयोजित किया जा रहा है. राजस्थान के भाजपा सांसदों और विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में सुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस कार्यक्रम को ‘सुशासन कॉन्फ्रेंस’ नाम दिया गया है. कॉन्फ्रेंस 5 मई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और 7 मई को दोपहर बाद समाप्त होगी.
प्रदेश के 14 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा के 5 सांसदों और 119 विधायकों को अहमदाबाद में तीन दिन की गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी नर्मदा में दी जाएगी. इस कैंप का असल मकसद विधायकों को सत्ता-संगठन में समन्वय के टिप्स देना, जनता से संवाद और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली सिखाना है. तीन दिन तक सत्ता संगठन समन्वय, जनता समन्वय, सुशासन की अवधारणा, पार्टी की रीति-नीति के तहत जनता की सेवा आदि विषयों पर राष्ट्रीय नेता अपना संबोधन देंगे.
सीएम भजनलाल शर्मा भी करेंगे संबोधितभाजपा की सुशासन कॉन्फ्रेंस में तीन दिन में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. कार्यशाला के सभी सत्रों में विधायकों का रहना अनिवार्य किया गया है. विभिन्न सत्रों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्बोधन देंगे. इस आयोजन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी हाल ही में कार्यक्रम स्थल का गुजरात पहुंचकर जायजा लिया था. असल में कॉन्फ्रेंस का मकसद जनप्रतिनिधियों को उनकी जवाबदेही के साथ जनता के बीच में किस तरह से कार्य किया जाए इसके बारे में बताना है.
भाजपा के सुशासन मॉडल को धरातल पर उतारना हैकॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नर्मदा टेंट सिटी में सभी विधायकों के रहने-खाने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है. यह ट्रेनिंग कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा के सुशासन मॉडल को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान के MPs और MLAs को गुजरात में पढ़ाया जाएगा शासन और अनुशासन का पाठ