Platinum Jubilee Celebration of SMS Medical College | एसएमएस मेडिकल कॉलेज का प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन, सीएम गहलोत ने कहा— राइट टू हेल्थ बिल ला रहे है
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज का प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन, सीएम गहलोत ने कहा— राइट टू हेल्थ बिल ला रहे है
जयपुर। हम जल्द ही राइट टू हेल्थ बिल ला रहे हैं। कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए। यह बिजनेस नहीं है, सेवा है। हमने समझाने का प्रयास किया है क्योंकि उनका कर्तव्य है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही। शनिवार को यहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में आयोजित हुए उद्घाटन और सम्मान समारोह में सीएम अशोक गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा शिक्षा सचिव टी रविकांत, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी, प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा, आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता और डॉ. एसएम शर्मा शामिल रहे।