राजस्थान: BJP प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली, आरोपी बोला- ‘मैं तो…’
जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से एक संदिग्ध आरोपी पकड़ा गया. आरोपी व्यक्ति की पहचान हेतराम मंगलाव के रूप में हुई. आरोपी व्यक्ति अनूपगढ़ के गांव 3ND के चक 1LM का है. आरोपी मानसिक रूप से अनस्टेबल बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में स्वयं को राजनीतिक कार्यकर्ता बता रहा है. आरोपी व्यक्ति ने बेटे के नाम जारी सिम से मदन राठौर को फोन किया था.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर को फोन पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति को अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया है. अनूपगढ़ पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए अनूपगढ़ के गांव 3ND के चक 1LM के रहने वाले हेतराम मंगलाव को हिरासत में ले लिया है. अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा हेतराम मंगलाव से पूछताछ की जा रही है.
पापा मुझे बचा लो…, ‘इंस्पेक्टर’ की कॉल आते ही इमोशनल हुए पिता, लड़की ने शेयर किया सबकुछ
वहीं बताया जा रहा है व्यक्ति मानसिक रूप से विमंदित है, जो पहले भी श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को धमकी दे चुका है. वहीं पूछताछ में हेतराम कभी अपने आप को पॉलिटिशियन बता रहा है तो कभी राजनीतिक कार्यकर्ता. फिलहाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकाने वाला व्यक्ति हेतराम मंगलावर को डिटेन कर लिया गया है और अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है.
होटल के कमरे में थे 2 युवक, जी रहे थे ऐश की जिंदगी, अचानक पहुंची पुलिस, फिर खुला राज
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है. राठौड़ के अनुसार, आरोपी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. जब उन्हें यह धमकी मिली तब वह दिल्ली में थे. अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया, तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया और फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है. अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि धमकी देने के आरोपी हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम से फोन किया था. उन्होंने कहा कि इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 21:26 IST