Rajasthan
rajasthan bjp youth and women wing protest against gehlot government | राजस्थान में ‘कमल’ खिलाने का मिशन, BJP अब इस प्लान और स्ट्रेटेजी पर कर रही काम

जयपुरPublished: Jul 17, 2023 11:57:40 am
Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा का ‘मिशन राजस्थान’, सत्ता में वापसी की पुरज़ोर कोशिश में पार्टी, सभी मोर्चों पर है मिशन में जीत का दारोमदार, प्रदेश नेतृत्व से सभी को मिले हैं टारगेट्स, ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान पर फोकस
जयपुर।
प्रदेश की सत्ता में वापसी का मिशन लिए भारतीय जनता पार्टी योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ती दिख रही है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में लगभग सभी मोर्चों की नई टीमें गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने की पूरी तैयारी में हैं। यूथ, महिला और अल्पसंख्यक मोर्चा समेत तमाम मोर्चों ने अपने-अपने ‘टारगेट्स’ पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में माना जा सकता है कि सरकार विरोधी ‘हल्ला बोल’ अब बंद कमरों से ट्वीट्स के बजाए सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के ज़रिए ज़्यादा देखने को मिल सकता है।