Rajasthan Board: बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रश्न बैंक, रिवीजन क्लासेज से भी होगी तैयारी
Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक मिलेंगे. अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्रश्न बैंक छपवाकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे. इसके साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से ‘रिवीजन क्लासेज’ भी शुरू की जा रही हैं.
बता दें कि इस मामले में राज्य स्तरीय डिजिटल बैठक हुई. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने राज्य के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन ‘प्रश्न बैंक’ के पहुंचते ही विद्यार्थियों तक इनका समय पर वितरण सुनिश्चित करें. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार जैन ने कहा कि विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से ‘रिवीजन क्लासेज’ भी शुरू की जा रही हैं, इनके लिंक भी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाए.
दूसरे भी लें प्रेरणा
खास बात यह है कि कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे ‘प्रश्न बैंक’ तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बाकी को इससे प्रेरणा लेने को कहा है.
ये भी पढ़ें-
CBSE board Exam 2025: साल में दो बार होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, ऐसे तैयार होंगी मेरिट लिस्ट और जारी होगा रिजल्ट
School Education: शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, 25 प्रतिशत सीटों में होगा एडमिशन
.
Tags: 12 Board Exam, Education news, Rajasthan Board of Secondary Education
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 07:51 IST