Rajasthan Board 10th Result Today – राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज

12 लाख स्टूडेंट का इंतजार शाम 4 बजे होगा खत्म
पिछले साल 80.64 फीसदी था परीक्षा परिणाम
परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ.डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम
औसत अंकों के आधार पर परिणाम होगा घोषित

जयपुर, 30 जुलाई
तकरीबन 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) 10वीं का रिजल्ट (10th Result) आज आएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है, इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ.डीपी जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। दसवीं मूक.बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकेगा।
वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम: 80.64 फीसदी
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
24 जुलाई को घोषित किया था 12वीं का रिजल्टÓ
राजस्थान बोर्ड की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई को घोषित किया गया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आट्र्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया।
औसत अंकों के आधार पर परिणाम
बारहवीं की तर्ज पर ही सरकार ने दसवीं के लिए भी विशेष फॉर्मूला तैयार किया है। इस बार भी विद्यार्थियों को सत्रांक अंक सहित पूर्व कक्षाओं के औसत अंकों के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। स्कूल समिति विद्यार्थी के ओवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर सत्रांक भेजेगी। जानकारों की मानें तो दसवीं कक्षा के परिणाम प्रतिशत में बारहवीं के मुकाबले गिरावट आ सकती है। इसका कारण विद्यार्थियों का निचली कक्षाओं में औसत प्रदर्शन रहना हो सकता है।
‘यह है फार्मूला’
कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार : प्राप्तांकों का 45 प्रतिशत
कक्षा नौ के लिए प्रदत्त अंकों का अंकभार : 25 प्रतिशत
कक्षा 10 का अंक भार : 10 प्रतिशत
सत्रांक पूर्व के वर्षों के अनुसार : 20 प्रतिशत