Rajasthan Board 10th Topper : राजस्थान बोर्ड 10वीं में गुड़िया को सभी विषयों में मिले डिस्टिंक्शन, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Rajasthan Board 10th Topper : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. एक बार फिर से बेटियों ने दम दिखाया है. छात्राएं 93.46 फीसदी और छात्र 92.64 फीसदी पास हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 39 हजार 895 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जबकि रजिस्ट्रेशन 10 लाख 62 हजार 341 बच्चों ने कराया था. परीक्षा में दौसा की गुड़िया मीणा सभी विषयों में डिस्टिंक्शन हासिल किया है. हालांकि राजस्थान बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की है. दौसा जिले के ठीकरिया गांव के रहने वाली गुड़िया ने 95.17% अंक हासिल किए हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं में गुड़िया मीणा के साथ दौसा की कई और बेटियों ने कमाल किया है. दौसा के बांदीकुई की गरिमा गुर्जर ने 97.33% अंक प्राप्त किये हैं. वहीं, गोरी शर्मा ने 96.67% अंक प्राप्त किए हैं. जबकि मानपुर की रहने वाली सावी शर्मा ने प्राप्त किया 98% अंक प्राप्त करके अपने परिवार और दौसा जिले का नाम रोशन किया है. इसके अलावा दौसा के ही हर्षित शर्मा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किया है.
IAS बनना चाहती हैं गरिमा गुर्जर
97.33% अंक हासिल करने वाली गरिमा गुर्जर का सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है. गरिमा डांस का भी शौक है. गरिमा का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई की और स्कूल में पढ़ाई के बाद घर पर उसका रिवीजन करती थीं. इसके लिए वह मोबाइल व सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहीं. गरिमा के पिता राजेंद्र प्रसाद माल पेशे से कॉन्ट्रैक्टर और मां हाउसवाइफ हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को क्या मिलेगा पुरस्कार?
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की कोई लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन बोर्ड अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगा. राजस्थान बोर्ड टॉपर स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देगा. साथ ही सरकारी स्कूलों से पढ़कर 10वीं में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले पहले 6000 और जिला स्तर पर कम से कम 70% अंक हासिल करने वाले 100 बच्चों को टैबलेट मिलेगा.
ये भी पढ़ें
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी
Tags: Class 10th Results, Rajasthan Board Results, RBSE
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 19:22 IST